सुभाष पार्क में कब्जे के विरोध में हिन्दू संगठन लामबन्द
संतों के नेतृत्व में आज (शुक्रवार को) होगी हनूमान चालीसा:
विहिप
नई
दिल्ली। जुलाई 19, 2012। राजधानी में असामाजिक तत्वों के बढते प्रभाव व सरकारी
संपत्ति पर कब्जे के विरोध में आज राजधानी के हिन्दू संगठन लामबन्द नजर आए। आज सभी
धार्मिक व सामाजिक संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक अहम बैठक के बाद विहिप
दिल्ली के महा मंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन ने घोषणा की कि सुभाष पार्क में मिले पाण्डव
कालीन मन्दिर की दीवार पर अनाधिकृत रूप से बनाई जा रही मस्जिद के विरोध में संतों
के नेतृत्व में कल (शुक्रवार) को प्रचण्ड प्रदर्शन कर सुभाष पार्क में हनूमान चालीसा का पाठ
किया जाएगा। वहीं पर संत दीवार के दर्शन कर आगे की रणनीति की घोषणा करेंगे।
विस्तृत जानकारी देते हुए विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख
श्री विनोद बंसल ने बताया कि आज विहिप के झण्डेवालान स्थित कार्यालय में एक अहम
बैठक हुई जिसमें लाल किले के सामने सुभाष पार्क पर कब्जे के सम्बन्ध में दिल्ली
में गत एक सप्ताह से प्रशासन की अकर्मण्यता की घोर निन्दा की गई। बैठक में सर्व
सम्मति से यह भी तय किया गया कि वरिष्ठ संतों के नेतृत्व में सुभाष पार्क को अराजक
व असामाजिक तत्वों से मुक्त कराने हेतु चान्दनी चौक स्थित गौरी शंकर मन्दिर से एक
विरोध मार्च निकाला जाएगा तथा सुभाष पार्क में विशाल हनूमान चालीसा का पाठ होगा।
इन्द्रप्रस्थ
विश्व हिन्दू परिषद द्वारा बुलाई गई इस बैठक में दिल्ली संत महा मण्डल के महा
मंत्री महन्त नवल किशोर दास, विश्व हिन्दू महा संघ, सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा,
आर्य समाज, हिन्दू महा सभा, वानर सेना,
राष्ट्र्वादी शिव सेना, वाल्मीकि समाज, बजरंग दल, दुर्गा
वाहिनी इत्यादि अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
Comments
Post a Comment