Skip to main content
सुभाष पार्क को आजाद कर कार्यवाही करो : विहिप

नई दिल्ली जुलाई १८, २०१२. दिल्ली के लाल किले के सामने स्थित सुभाष पार्क को स्थानीय विधायक की शाह पर मुस्लिम समुदाय द्वारा घेर कर मस्जिद बनाए जाने का विश्व हिन्दू परिषद् ने तीव्र विरोध करते हुए इसे तुरंत आजाद कराए जाने की मांग की है. विहिप दिल्ली के महा मंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन ने आज दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित के नाम भेजे ज्ञापन में कहा है की दिल्ली के जंगपुरा में डीडीए की भूमि पर तथा बी. के दत्त कालोनी में पुरातत्व विभाग की भूमि पर किये गये कब्जे और उसमें आपकी मौन संस्तुति के कारण ही इन अराजक तत्वों के हौसले बुलंद हुए और अब सुभाष पार्क को भी घेर लिया। इसे अविलम्ब आजाद कर अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो इसके देश व्यापी गंभीर परिणाम होंगे.
ज्ञापन की प्रति मीडिया को जारी करते हुए विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया क़ि गत एक सप्ताह से हम सुभाष पार्क की घटना को देख रहे थे क़ि किस प्रकार दिल्ली के मूक शासक व् सैक्युलारवादी राजनेता जनता की गाडी कमाई को अराजक तत्वों के हाथों लुटा रहे हैं. आज हमने जो ज्ञापन भेजा है उसकी प्रति भारत की राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, दिल्ली के उप राज्यपाल, पुलिस आयुक्त, पुरातत्व विभाग, मेट्रो प्रमुख, पुलिस आयुक्त (केंद्र) व् थाना अध्यक्ष को भी भेजी है.
पत्र में विहिप ने कहा है क़ि स्थानीय विधायक के द्वारा यह कहा जाना कि सुभाष पार्क के नीचे मेट्रो द्वारा की गयी खुदायी में मस्जिदमिली है इसलिए सुभाष पार्क को घेर कर हम मस्जिद बनाएंगेविधायिका द्वारा बनाये कानून का विधायक की शह पर खुल्लमखुल्ला उल्लंघन और सरकार को चुनौती है। यदि पुरातत्व विभाग मस्जिद के होने का प्रमाण पत्र दे भी दे तो भी यह स्थान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अन्तर्निहित ही रहेगा जिसमें हस्ताक्षेप करने का अधिकार किसी भी संस्था या समुदाय को नहीं है। विहिप ने यह भी लिखा है क़ि दिल्ली 7 बार उजड़ी और 7 बार ही बनी। यदि दिल्ली के अन्य हिस्सों की खुदाई की जाये तो अनेक हिन्दू मंदिरों के अवशेष और उनके सांस्कृतिक मूल्यों के चिन्ह मिल जायेंगे। किन्तु क्या उस प्रत्येक स्थान को तोड़ करके वहां मंदिर बनाये जायेंगे। राष्ट्रीय गौरव की प्रतीक कुतुब मीनार के पास बने एक मस्जिदनुमा भवन के द्वार पर लगा शिला लेख तो स्पष्ट रूप से कह रहा है कि इस मस्जिद को 27 हिन्दू व जैन मंदिरों को तोड़कर बनाया गया। विहिप ने पूछा है क़ि क्या मुख्य मंत्री इस मस्जिदनुमा भवन के स्थान पर मंदिरों को पुर्नजीवित करा हिन्दू समाज को दिला पाएंगी?        
विहिप ने आगे लिखा है क़ि दिल्ली के पुरातत्व विभाग ने अपने पुरातात्विक महत्व के अनेक स्थानों नमाज पढ़े जाने की शिकायत दिल्ली सरकार व् पुलिस के अनेक सम्बन्धित अधिकारियों से की किन्तु किसी भी स्थान को अभी तक इन अराजक तत्वों से मुक्त नही कराया जा सका है। जबकि हमारे अनेक हिन्दू धार्मिक स्थलों को अकारण ही छोटे मोटे कानूनों का हवाला देकर तोड़ा जाता रहा है। जो एक धर्म निरपेक्ष सरकार व देश के लिए कलंक है।
विहिप का आरोप है क़ि जंगपुरा में डीडीए की भूमि पर तथा बी. के दत्त कालोनी में पुरातत्व विभाग की भूमि पर किये गये कब्जे और उसमें दिल्ली सरकार की  मौन संस्तुति के कारण ही इन अराजक तत्वों के हौसले बुलंद हुए। मीडिया में आज आई खबरों का हवाला देते हुए विहिप ने कहा है क़ि सरकार ने करबला में पुलिस पर हुए हमलों के सम्बन्ध में दिल्ली वक्फ बोर्ड और अंजुमन ए हैदरी के विरुद्ध दर्ज मुकदमों को बापस लेने के लिए भी कार्यवाही की है, जिसमें जनता के साथ अनेक पुलिस कर्मी घायल हुए थे। इसके  अतिरिक्त इमाम बुखारी को पकड़ने के लिए साकेत न्यायालय ने तीन बार गैर जमानती वारंट जारी किए किन्तु पुलिस उसे अभी तक पकड़ नहीं सकी। विहिप महा मंत्री ने स्वयं १२/०७/१२ की रात १.5३ बजे १०० नम्बर पर फोन कर सुभाष पार्क पर अतिक्रमण के खिलाफ शिकायत की थी तथा कल १७/०७/१२ को रात १०.40 बजे फिर शिकायत दर्ज कराई किन्तु अभी भी वहां निर्माण कार्य अनवरत जारी है।  विहिप ने पूछा है क़ि आखिर कौनसी ताकतें हैं जो अपनी बहादुरी और कर्तव्य परायणता के लिए विख्यात दिल्ली पुलिस को काम करने से रोक रही हैं
विहिप  ने सरकार सरकार को चेताया है क़ि राजधानी में अराजक तत्वों के बढ़ते हुए प्रभाव को नियन्त्रण में रखते हुए सुभाष पार्क को इनके चंगुल से आजाद कराया जाये तथा जिन लोगों ने इस षडयंत्र को रचा और इसमें शामिल है उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाये। जिससे आगे कभी भी कोई सरकारी जमीन पर इस प्रकार कब्जा व् अराजकता को बढाने की हिम्मत न कर सके। यदि अविलम्ब कार्यवाही नहीं की गयी तो दिल्ली देश की राजधानी होने के कारण इसके देशव्यापी दुष्परिणाम हो सकते हैं।
भवदीय

               
विनोद बंसल, मीडिया प्रमुख - इंद्र्प्रस्थ विश्व हिंदू परिषद, दिल्ली  मो-9810949109

Comments

Popular posts from this blog

ch-,l-ih- }kjk tkjh izsl foKfIr&fnukad 12-09-2016 1-    ch-,l-ih- dh jk"Vªh; v/;{k] lkaln ¼jkT;lHkk½ o iwoZ eq[;ea=h] mÙkj izns'k lqJh ek;korh th }kjk bZn&vy&vt+gk ¼cd+jhn½ ds R;ksgkj ij leLr ns'kokfl;ksa o [+kkldj mÙkj izns'k ds eqfLye lekt ds yksxksa dks gkfnZd c/kkbZ o fnyh 'kqHkdkeuk;saA 2-    bl eqckjd ekSds ij gt dk Q+jht+k vnk djus okys ifjokj ds yksxksa dks [k+kl c/kkbZA ubZ fnYyh] 12 flrEcj] 2016 % cgqtu lekt ikVhZ ¼ch-,l-ih-½ dh jk"Vªh; v/;{k] lkaln ¼jkT;lHkk½ o iwoZ eq[;ea=h] mÙkj izns'k lqJh ek;korh th us leLr ns'kokfl;ksa o [+kkldj mÙkj izns'k ds eqfLye lekt ds yksxksa dks bZn&vy&vt+gk ¼cd+jhn½ ds R;ksgkj dh gkfnZd c/kkbZ o fnyh 'kqHkdkeuk;sa nsrs gq;s dgk fd okLro esa nqfu;k Hkj ds eqlyekuksa dk ;g R;ksgkj vYykg dh jkg esa ml vt+he ¼egku½ dqckZuh dh ;kn esa euk;k tkrk gS vkSj mlh ijEijk dks fuHkkus dh dksf'k'k dh tkrh gS ftldh cqfu;kn gt+jr bczkfge ¼vy-½ vkSj muds csVs gt+jr bLekby ¼vy-½ ...
The Naresh Kumar Sagar Daily HEADLINES    PHOTOS  VIDEOS WORLD LEISURE ART & ENTERTAINMENT SPORTS BUSINESS SCIENCE MORE  Sunday, Nov. 20, 2016   Next update in about 23 hours    Archives Jan Dhan accounts to get Rs 10,000; sop for beneficiaries with nil balance Shared by SonaChele     deccanchronicle.com  - New Delhi: After demonetising Rs 500 and Rs 1,000 notes, the government is considering depositing Rs 10,000 in the Jan Dhan accounts, particularly those with zero balance. This grand, populist gest... Is Kejriwal India's Biggest Scam...The Shocking Inside Story! Shared by sagar     postcard.news  - One may wonder who was kejriwal 5 years back?? Very few people knew about him and his activities. But suddenly in 2011 we saw the emergence of a so called Anti Corruption crusader in the team Anna ... Black Friday and Christ...
The Naresh Kumar Sagar Daily HEADLINES  PHOTOS  VIDEOS WORLD SPORTS LEISURE POLITICS BUSINESS ENVIRONMENT MORE Thursday, Oct. 06, 2016 Next update in about 24 hours  Archives Primaire à droite : Juppé reprend de l’avance sur Sarkozy, selon un sondage Harris Interactive pour France Télévisions Shared by Dominique LUNEL francetvinfo.fr  – Petite bouffée d’air pour Alain Juppé à un mois et demi du premier tour de la primaire à droite. Alors que Nicolas Sarkozy était revenu à sa hauteur dans les sondages réalisés à la mi-septembre, le… Indian languages face threat of fossilisation, need revitalisation Shared by radha raju hindustantimes.com  – India has now been a free country for 70-odd years. Over these decades, we have made progress in many spheres of activity but there is one area where things seem to be sharply deteriorating — the s… Do you want to live on your private aquarium?...