महाराणा प्रताप की जयंती पर हुआ विशेष यज्ञ
नई दिल्ली मई 9, 2014। महान देश भक्त मेवाङ के वीर सपूत महाराणा प्रताप की जयंती धूम धाम से मनाई गई और आर्य समाज संत नगर में आज राष्ट्र-धर्म रक्षा यज्ञ का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए आर्य समाज संत नगर के कार्यकारी प्रधान व विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने प्रताप जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेवाड़ की धरती को मुगलों के आतंक से बचाने के लिए महाराणा प्रताप ने अपनी जिंदगी तक दांव पर लगा दी। जंगल में घूमते हुए महाराणा प्रताप ने असंख्य दुख झेले किन्तु देश व धर्म की रक्षार्थ उन्होंने उफ तक नहीं की ।
दक्षिणी दिल्ली के ईस्ट आफ़ कैलाश स्थित संत नगर आर्य समाज मन्दिर में आज प्रात:काल आयोजित इस विशेष यज्ञ के उपरान्त बोलते हुए वैदिक विदुषी श्रीमती विमलेश आर्या ने कहा कि यदि महाराणा प्रताप जैसे धर्म धुरंधर देश भक्त नहीं होते तो शायद हम इस प्रकार यज्ञ करने की स्थिति में आज नहीं होते और सम्पूर्ण भारत को अकबर जैसे मुग़ल सम्राट अपने आधिपत्य में लेकर मुस्लिम धर्म में परिवर्तित कर चुके होते।
इस अवसर पर आर्य समाज मंदिर के कोषाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सूद, सह कोषाध्यक्ष श्री विनोद कौशिक, संरक्षक श्री राम कृष्ण, श्री जसवंत राय, विहिप के सह प्रखंड मंत्री श्री संजय सिकरिया, समाज सेवी श्री अरुण होरा, सामाजिक संस्था केयर प्रोमिज वेलफेयर सोसाइटी के महा मंत्री श्री राजेश कुमार के अलावा श्रीमती राज कुमारी, श्रीमती कल्पना शर्मा, श्रीमती चन्द्र ज्योति श्रीमती हितेश व कुसुम सहित अनेक लोगों ने यज्ञ में आहुतियां लगा कर राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया।
भवदीय
विनोद बंसल,
मीडिया प्रमुख
इंद्रप्रस्थ विश्व हिंदू परिषद, दिल्ली
मो - 9810949109
Comments
Post a Comment