(गौ-बंस के दुश्मनों की
गिरफ़्तारी के लिए किया बेगमपुर थाने पर प्रदर्शन )
नई दिल्ली जनवरी 21, 2011। विश्व
हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सजगता से आज 28 बैलों को कसाईयों के चंगुल से मुक्त
करवाया गया। उत्तरी दिल्ली के बेगम पुर थानान्तर्गत रामा विहार में विहिप
कार्यकर्ताओं ने जब कुछ कसाईओं को संदिग्धावस्था में बैलों को ले जाते हुए देखा तो
उन्हे रोक कर पूछ-ताछ की। थोडी सी पूछ-ताछ में ही कसाईयों के पैर फ़ूल गये और स्थिति
की गंभीरता को भांप वे सभी अपनी 6 गाडियों सहित 28 बैलों को छोड भाग खडे हुए।
विहिप के कंझावला जिला मंत्री श्री धर्म वीर बंसल ने बताया कि इसके बाद हमने
तुरन्त पुलिस को सूचना दी तथा सभी बैलों को लेकर हमारे कार्यकर्ता निकट के ही बेगम
पुर थाने ले आये। थाने में हमने बैलों के अलावा एक महिला व उसके तीन बच्चों को भी
पुलिस के हवाले किया जो उन कसाईयों के साथ थे किन्तु पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार
करने की बजाय ऐसे ही दाए-बांए कर दिया। देर शाम तक पुलिस ने एफ़ आई आर की कापी नहीं
दी।
विहिप दिल्ली के मीडिया
प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि जब बैलों की अबैध तस्करी में लिप्त महिला को
पुलिस ने छोड दिया तो इस पर विहिप कार्यकर्ता भडक गए और देखते ही देखते थाने के
सामने विहिप-बजरंग दल, शिव सेना, हिन्दू मंच व अन्य कई हिन्दू संगठनों के
कार्यकर्ता जमा हो गए। बैलों को काटने ले जाने बालों को पकडने की बात तो दूर जब पूछ-ताछ
किये बगैर पुलिस ने एक अपराधी को भी छोड दिया तो बडी संख्या में जमा कार्यकर्ताओं
ने थाने के सामने जमकर नारे बाजी शुरू कर दी। सारे बैलों को थाने में ही दिन भर
रखा गया। अपराधियों के साथ पुलिस की मिली भगत के कारण थाने के सामने घण्टों
प्रदर्शन चलता रहा। बाद में क्षेत्रीय पुलिस सहायक आयुक्त सरदार जसमीत सिंह ने
उत्तेजित प्रदर्शन कारियों को समझाया तथा दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ़ कार्यवाही
तथा अपराधियों की अबिलम्ब गिरफ़्तारी का वादा किया। श्री बंसल ने बताया कि हालांकि
हमें देर शाम तक एफ़ आई आर की कापी नहीं मिल सकी किन्तु एसीपी के इस आश्वासन के बाद कि एफ़ आई आर नम्बर
19 दर्ज कर ली गई है और इसकी कापी हमें कल मिल जायेगी, कार्यकर्ता घर लौटे।
प्रदर्शनकारियों में विहिप
पश्चिमी दिल्ली के मंत्री श्री राजेन्द्र वशिष्ठ, कंझावला जिला अध्यक्ष श्री
विश्वनाथ पाण्डे व सरस्वती विहार जिला अध्यक्ष डा शिव कुमार, बजरंग दल के प्रखण्ड
संयोजक श्री हंस राज, सह संयोजक श्री मनोज सोलंकी व श्री प्रखण्ड अध्यक्ष श्री
राकेश अग्रवाल, श्री सुबोध रावत सहित अनेक संगठनों के कार्यकर्ता सामिल थे।
भवदीय
Comments
Post a Comment