बढ़ते
अपराधों से दिल्लीवासियों का जीना दूभर:विहिप
धर्मेन्द्र के हत्यारों की गिरफ्तारी हेतु मांदीपुर से पंजाबी बाग़ थाने तक विरोध जुलूस निकाला
धर्मेन्द्र के हत्यारों की गिरफ्तारी हेतु मांदीपुर से पंजाबी बाग़ थाने तक विरोध जुलूस निकाला
नई दिल्ली सितम्वर
२७, २०१२. दिल्ली में बढ़ते अपराधों ने
राजधानीवासियों का जीना दूभर कर
दिया है. न यहाँ के निवासी सुरक्षित हैं और न ही बाहर से आने वाले
विद्यार्थी. पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग़ थानान्तर्गत मादीपुर क्षेत्र
में गत रविवार को धर्मेन्द्र नामक युवक की न्रशंस ह्त्या के विरोध आज एक
विरोध प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर विश्व हिन्दू पारिषद दिल्ली के महा मंत्री
श्री सत्येन्द्र मोहन ने कहा कि हत्यारों को यदि जल्द पकड़ कर तिहाड़
नहीं भेजा गया तो जहां पुलिस व प्रशासन में लोगों का विश्वास कमजोर होगा
वहीं अपराधियों के हौसले भी बुलंद होंगे.
मंदी
पुर शिव मंदिर से पंजाबी बाग़
थाने तक निकाले गए विरोध जुलूस का नेतृत्व बजरंग दल दिल्ली के प्रांत
सुरक्षा प्रमुख श्री नीरज कुमार व जिला संयोजक सरदार जगजीत सिंह 'गोल्डी' संयुक्त
रूप से कर रहे थे. प्रदर्शन कारियों में मादीपुर रेजीडेंट वेलफेयर
एसोशिएसन के प्रधान श्री यतीन्द्र यादव, चौपाल
के प्रधान श्री हरीओम यादव, श्री
अजय व श्री दीपक मदान सहित अनेक स्थानीय लोग सामिल थे.
विहिप
दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि सभी प्रदर्शनकारियों की एक
ही मांग थी कि 'हत्यारों को गिरफ्तार
करो-जनता को भयमुक्त करो'. प्रदर्शनकारियों ने बाद में पंजाबी बाग़
थाने के थानाध्यक्ष को एक ज्ञापन भी
सोंपा जिसमें अबिलंब कार्यबाही की मांग की गयी
है. ज्ञापन की प्रति पुलिस के
क्षेत्रीय उपायुक्त, व दिल्ली पुलिस प्रमुख के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल
तथा केन्द्रीय गृह मंत्री को भी भेजी गयी है.
भवदीय
विनोद बंसल,
(मीडिया प्रमुख)
इंद्र्प्रस्थ विश्व हिंदू
परिषद- दिल्ली
मो – 9810949109
Comments
Post a Comment